पांच विभागों की संयु€त बैठक सम्पन्न

सीकर, 26 मई : जिला प्रमुख रीटा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कक्ष में जिला परिषद को स्थानान्तरित पांच विभागों शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि विभागो की संयु€त बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से जिले में विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केन्द्रों की व्यवस्था, पेंशन योजना, शिक्षण संस्थान, हैण्डपम्पों की स्थिति, सिंगलफैस कने€शनों, मिड-डे-मील, सीएचसी, पीएचसी में दवाओं की व चिकित्सकों की उपलŽधता, विद्यालय प्रवेशोत्सव के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को विधवा पुत्री राशि, आस्था कार्ड वितरण, समाज कल्याण के 18 छात्रावासों की व्यवस्था, बीज वितरण की जानकारी प्राप्त की तथा सर्व शिक्षा अभियान में संचालित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी को भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मिड-डे-मील में कुंकिग के मानदेय का समय पर भुगतान किये जाने, शिक्षा विभाग को विद्यालय प्रवेशोत्सव समारोह में अधिकाधिक बच्चों को नामांकित करवाकर विद्यालयों से जोडऩे, नरेगा में वन विभाग को वृक्षारोपण का प्लान तैयार करने, जलदाय विभाग को ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत राज विभाग के हैण्डपम्पों को दुरूस्त कराने, पशुपालन विभाग को टीकाकरण नियमित रूप में किए जाने, साक्षर भारत कार्यक्रम में जिले को सम्पूर्ण साक्षर करने के कार्यक्रम में सभी को योगदान देने, बिडोदी छोटी में सिंगलफैस का कने€शन शीघ्र किए जाने, जलदाय विभाग को फतेहपुर में 15 जी.एल.आर. की सूची उपलŽध करवाने, पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया का सरलीकरण किये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में उप जिला प्रमुख पूरण कंवर, अतिरि€त मुख्य कार्यकारी अधिकारी इन्द्रजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.सैनी, संयु€त निदेशक पशुपालन डॉ.जी.एल.लूणियां, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.मधुसूदन जोशी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश राड, जिला परिषद सदस्य महावीर भास्कर, बनवारीलाल पिलानियां, उर्मिला धायल, सुनिता गठाला, संतोष जाखड़, रामस्वरूप महिचा, रामेश्वर ने हिस्सा लिया।