झुंझुनू : जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेटे्रट सभागार में चुनाव प्रकोष्ठ के प्रभारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होंने प्रकोष्ठ प्रभारियों से उनके द्वारा की गई चुनावी तैयारियों की प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा उनमें रही कमियों को दूर करने के लिए दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने जिला परिषद् सीईओ से पोस्टल बैलेट के बारे में की गई तैयारियों के बारे में जानकारी मांगी। डॉ. मलिक ने सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी को निर्वाचन संबंधित मार्ग दर्शिका प्रकाशित करवाने तथा मीडिया के साथ प्रेस वार्ता आयोजित करवाने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला परिषद् सीईओ जे.पी. मीणा, उपखण्ड अधिकारी झुंझुनू भागीरथ शाख, लेखाधिकारी लीलाधर, नगर नियोजक राकेश मातवा, कोषाधिकारी बलबीर सिंह, महिला एवं बाल विकास के उप निदेशक विप्लव न्यौला, प्राथमिक भूमि विकास बैंक की सचिव विभा खेतान, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधी की उपनिदेशक सरिता सैनी, उप पंजीयक तथा लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण प्रभारी इन्द्राज सिंह, एडीईओ कमलेश तेतरवाल, सावर्जनिक निर्माण विभाग के सायरमल मीणा तथा अर्जुन सिंह, जिला सांख्यिकी अधिकारी बाबूलाल, जिला रसद अधिकारी एन के पुरोहित, विकास अधिकारी गोपीराम महला सहित अन्य प्रकोष्ठ अधिकारी मौजूद थे।