अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रेखा गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया में और अधिक पारदर्शिता लाने तथा किसी भी अवांछित गतिविधि को रोकने के उद्देश्य से करवाई जा रही लाइव वेबकास्टिंग को अब पब्लिक डोमेन पर भी डाला जाएगा। इससे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं उनके अभिकर्ताओं के साथ ही आम आदमी भी संबंधित पोलिंग स्टेशन की गतिविधियों को देख सकेंगे और स्थानीय प्रशासन भी मतदान केन्द्र पर हो रही हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रख सकेगा।
डॉ. गुप्ता शुक्रवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए लाइव वेबकास्टिंग के संबंध में जिलों के नोडल अधिकारियों से चर्चा कर रही थीं। उन्होंने राज्य के सभी नोडल अधिकारियों से कहा है कि वे लाइव वेबकास्टिंग प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए समर्पण की भावना से काम करें। गत विधानसभा चुनाव में भी लाइव वेबकास्टिंग प्रोजेक्ट के अच्छे परिणाम हमारे सामने आए थे। उन्होंने कहा कि हमें उसी भावना के साथ एक बार फिर कार्य करते हुए लोकसभा चुनाव में भी इसे सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव के दौरान लाइव वेबकास्टिंग के लिए कुछ ही जिलों को चुना गया था किन्तु इस बार राज्य के 33 जिलों में से केवल करौली को छोडक़र शेष 32 जिलों के 1625 पोलिंग स्टेशनों पर लाइव वेबकास्टिंग कराया जाना सुनिश्चित किया गया है।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हर नोडल अधिकारी इस कार्य को बहुत ही संवेदनशीलता के साथ अंजाम दें। उन्होंने बताया कि लाइव वेबकास्टिंग के संबंध में कतिपय जिलों में जिन नोडल अधिकारियों के समक्ष समस्याएं हैं, उनके समाधान के लिए शुक्रवार शाम तक दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी वेबकास्टिंग ऑफिसर्स को एक यूनिफॉर्म गाइडलाइन दी जाएगी जिसके अनुसार उन्हें अपने कार्य को अंजाम देना है।
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (आई.टी.) श्री प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि गत विधानसभा चुनाव के दौरान 1300 पोलिंग स्टेशनों पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग हुई इसमें 93 प्रतिशत लाइव वेबकास्टिंग तथा शेष 7 प्रतिशत रिकॉर्डेड की गई थी। इस लोकसभा चुनाव में भी सभी नोडल अधिकारियों को टीम भावना से काम करना है और लाइव वेबकास्टिंग प्रोजेक्ट को हर स्तर पर शत-प्रतिशत सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि लाइव वेबकास्टिंग का जिला स्तर पर भी जनसम्पर्क अधिकारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। उन्होंने लाइव वेबकास्टिंग के सभी तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण के संबंध में भी जानकारी दी।
बैठक में निर्वाचन विभाग के लाइव वेबकास्टिंग से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।