स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए गांधी चौक में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
यहां आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरूषी मलिक ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि स्वीप प्लान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य प्रत्येक परिवचार में अलख जगाएंगी और प्रत्येक मतदाता को वोट देने के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान के प्रति पे्ररित करने के लिए अगले माह इन्द्रधुनुषी कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसके तहत सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का 17 अप्रेल को उपयोग कर सकें इसके लिए जिला प्रशासन सम्पूर्ण तैयारी कर रहा है।
इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाई। रैली गांधी चौक से होती हुई शहर के व्यस्तम इलाकों से गुजरते हुए नेहरू पार्क में आकर विसर्जित हुई।
इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र माहेश्वरी, झुंझुनू के उपखण्ड अधिकारी भागीरथ शाख, अतिरित जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विप्लव न्यौला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।