झुंझुनू, 22 मार्च: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए शनिवार को कलेक्टे्रट परिसर से कला जत्था तथा मतदाता जागरूकता रथ को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में लोकसभा चनाव केलिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक तपस कुमार सेन तथा जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरूषी मलिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरूषी मलिक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र में स्वीप प्लान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कला जत्था नुक्कड नाटकों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि जिले में कार्यरत उडऩदस्तों को भी मतदाता जागरूकता रथ में विकसित किया गया हैं, जिससे लोकसभा चुनावमें असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के साथ-साथ मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित किया जा सकेगा।