जयपुर, 20 मार्च। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक जैन ने कहा है कि मतदाता जागरुकता के लिए राज्य भर में 20 लोकसभा क्षेत्रों में 9 अप्रेल से 15 अप्रेल तक एवं द्वितीय चरण में शेष 5 लोकसभा क्षेत्रों में 16 अप्रेल से 22 अप्रेल तक लोकतन्त्र का इन्द्रधनुषीय महोत्सव ‘‘रेनबो वीक‘‘ के रुप में मनाया जायेगा।
श्री जैन गुरुवार को यहां शासन सचिवालय में मतदाता जागरुकता बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, एन.सी.सी., एन.एस.एस., सामाजिक संस्थाएं, युवा विकास केन्द्र, स्वयं सहायता समूह, महिला संगठन, बंैकर्स, सार्वजनिक उपक्रम, निजी संस्थान सहित आशा सहयोगिनी, महिला प्रेरक, साथिनें, आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता, स्कूल, कॉलेज, सी.आई.आई., फिक्की, यूकोरी , फोर्टी, राजस्थान चैम्बर ऑफ कोॅमर्स आदि संस्थाएं इस सप्ताह को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएगीं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकतन्त्र महोत्सव के निर्धारित साप्ताहिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 9 अप्रेल, 2014 को शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरुकता के लिए ‘‘चलो चलें, वोट डालने‘‘ साइकिल रैली, 10 अप्रेल को ‘‘रंगोली लोकतन्त्र कीे‘‘ कार्यक्रम के तहत रंगोलियां बनाकर मतदाताओं को जागरुक किया जायेगा। सप्ताह के तीसरे दिन 11 अप्रेल को विधानसभा स्तर पर महिला मतदाता जागरुकता बढ़ाने के लिए महिला रैलियंा आयोजित होंगी। सप्ताह के चौथे दिन 12 अप्रेल को ‘‘ उजियारा लोकतन्त्र का‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत दीप व मोमबत्तियां जलाकर कैण्ड़ल मार्च के जरिये युवा मतदाताओं को प्रेरित किया जायेगा। इसी प्रकार 13 अप्रेल को ‘‘वोट मेराथन‘‘ थीम पर लोकतन्त्र के लिए दौड़ आयोजित की जायेगी, 14 अप्रेल को ‘‘हम और हमारा लोकतन्त्र ‘‘ शीर्षक से मानव श्रृंखला बनाकर अधिकाधिक मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जायेगा। सप्ताह के समापन पर 15 अप्रेल, 2014 को ‘‘मतदान संकल्प समारोह‘‘ उत्साहपूर्वक आयोजित किया जायेगा, जिसके तहत 17 अप्रेल, 2014 को राज्य में प्रथम चरण के 20 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए जन -जन से मतदान करने की अपील की जायेगी।
श्री जैन ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव की तरह इस लोकसभा चुनाव में भी मतदाता जागरुकता के लिए सभी को समर्पण की भावना से कार्य करना है। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरुकता के लिए विभाग ने हाल ही में फेसबुक पेज, कॉलर ट्यून, राज इलेक्शन, मोबाइल एप्प जैसे नवाचार किये हंैै जिसका सभी को मिलजुल कर सघन प्रचार-प्रसार करना है । उन्होंने बताया कि विभाग ने मतदाता जागरुकता का संदेश देने वाली एक सी.डी. भी तैयार की है जिसे इच्छुक संस्थाएं नि:शुल्क प्राप्त कर सकती हंै। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मतदाता जागरुकता अभियान को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने के लिए राज्य में कैम्पस एम्बेसेडर्स, स्वयंसेवक, युवा मण्डल, स्काउट- गाइड, महिला संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी तभी हम मतदान के प्रतिशत मेें अधिकाधिक वृद्घि कर पायेंगे।