बाढ़ बचाव की तैयारियों सम्बन्धी बैठक सम्पन्न :

सीकर, 26 मई : जिला कले€टर एस.एस.सोहता की अध्यक्षता में सोमवार को यहां कले€ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न हुई। जिला कले€टर ने बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बचाव के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से आपदा प्रबन्धन की कार्ययोजना तैयार कर 30 मई तक भिजवाने के निर्देश दिये ताकि आगामी मानसून के दौरान अतिवृष्टि एवं बाढ़ की संभावनाओं के मध्यनजर बचाव के सम्बन्ध में आवश्यक बन्दोबस्त किया जा सके। जिला कले€टर ने आपदा के समय प्रभावित परिवारों को शिफ्ट करने के लिए सुरक्षित भवनों व स्थलों को चिन्हित करने, प्रभावित इलाकों में रसद व बचाव सामग्री पहुंचाने के व्यवस्था रखने, पानी की निकासी के लिए पम्पसैटों को चालू हालात में रखने, बालू मिट्टी के कट्टे भरवाने, पानी भरने वाले स्थानों को चिन्हित करने, जीवनरक्षक औषधियों टीकों व पशुओं की दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक रखने, बिजली, पानी व अन्य आवश्यक सेवाओं को बाधित होने पर उनकी अन्य समय में बहाली की तैयारी रखने आदि के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जिला कले€टर ने मानसून से पूर्व पेयजल स्त्र्रोतों (पेयजल टैंकों) की सफाई कराने व दवा  डलवाने, पेयजल के नमूने लेकर नियमित जांच कराते रहने, आर.ए.सी. व होमगार्ड के जवानों को तैयार रखने, नरेगा में हुए तालाब व तलाई खुदाई कार्यों पर चेतावनी बोर्ड लगाने, खुदाई के गढढ़े को समतल करने, पंचायतराज के अधीन 36 तालाबों (एनीकट) की दीवारों की मजबूती का भौतिक सत्यापन करवाने, सभी कार्यालयों में उपयोग में आने वाले विद्युत उपकरणों , अर्थिंग की समस्याओं का समाधान करने, सडक़ों पर बने रपटों पर चेतावनी बोर्ड लगाने एवं बाढ़ नियत्रंण कक्ष स्थापित कर सूचना देने के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों व जिले के उपखण्ड़ अधिकारियों को मानसून से पूर्व अपने-अपने विभागों के संसाधनों को सुव्यवस्थित कर रखने तथा पानी निकासी की नालियों व नालों की सफाई युद्घ स्तर पर जुटकर 15 जून से पहले -पहले कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा बाढ़ से बचाव की सभी तैयारियां रखने के निर्देश दिये। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना, अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी इन्द्रजीत सिंह, जिला रसद अधिकारी ताराचन्द गोठवाल, सहायक कल€टर मुख्यालय अनुपम कायल व प्रतिभा देवटिया, जिले के उपखण्ड़ अधिकारियों, जलदाय, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन, शिक्षा, कृषि सहित अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
-