सीकर, 26 मई : मुख्यमंत्री की घोषणानुसार जिला कलेटर के संरक्षण में एक बालिका की 9 वीं से 12 वीं तक की शिक्षा एवं सामान्य सुविधाओं को जुटाने के क्रम में सीकर जिले में पांच बालिकाओं की शिक्षा भरण-पोषण एवं अन्य सुविधाओं को उपलध करवाया जायेगा। जिला कलेटर एस.एस.सोहता की अध्यक्षता में सीकर री लाडली कल्याण समिति का गठन किया गया हैं। कमेटी के सह अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक हैदर अली, उपाध्यक्ष जिला कलेटर भरतलाल मीना, सचिव जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा तथा कोषाधिकारी सुमेर सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया हैं। इस कमेटी में सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया हैंं। सीकर री लाडली संस्था के द्वारा सादे समारोह में कलेटर चैम्बर में पांच बालिकओं को ड्रेस, किताबें, स्टेशनरी तथा स्कूल बैग वितरित किये गये। इसमें सोनू कुमारी, हरकौरी रणवां, अनिता वर्मा तथा चम्पा जो कस्तूरबा सेवा संस्थान में निवास करती हैं तथा प्रिंयका परमार्थ आश्रम की छात्रा हैं। इस अवसर पर जिला कलेटर एस.एस.सोहता ने सभी अधिकारीगणो को निर्देश दिये कि वे समय-समय पर इन बालिकाओं से मिलकर इनकी शिक्षा एवं अन्य सुविधाओं का ध्यान रखेंगें। संस्थान के पदाधिकारियों को इन बालिकाओं को प्रतिष्ठित विद्यालयों में अध्ययन करवाने तथा अन्य आवश्यकता के बारे में समिति को जनकारी देने के लिये कहा गया। सचिव राकेश कुमार लाटा ने बताया कि बालिकाओं के विद्यालय का शु ल्क, स्कूल गणवेश तथा अन्य आवश्यकताओं की भी पूर्ति की जायेगी। इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ए.के.गुप्ता, जलदाय विभाग के अनुराग प्रसाद, सामजिक कार्यकर्ता पवन गिनोडिय़ा कांतिप्रसाद पंसारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना, कस्तूरबा सेवा संस्थान की संचालिका सुमित्रा शर्मा, परमार्थ आश्रम के संचालक महेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Subscribe Via Email
Subscribe to our newsletter to get the latest updates to your inbox. ;-)
SVEEP On Twitter
SVEEP On Youtube
SVEEP On Facebook
Jhunjhunu Sveep Portal
Please Wait 30 Seconds...!!!Skip