सीकर, 20 मई : जिला परिषद सभागार में महात्मा गांधी नरेगा ऑपरेशनल गाईड लाईन 2013 के सम्बन्ध में लॉक संसाधन व्यितयों का दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलटर एस.एस.सोहता ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत जो सामग्री के कार्य करवाये जाते है, उन कार्यो की गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जायें। गुणवत्ता के लिए तकनीकी अधिकारी जिम्मेदार हैं जो तकनीकी अधिकारी लापरवाही करेगा उसके विरूद्घ कार्यवाही की जायेगी। अधिकारी, कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2014-15 में अभिनव पहल के रूप में प्रत्येक ग्राम पंचायत के 10 राजकीय भवनों में वृक्षारोपण करते हुए 4 वर्ष की अवधि तक रख-रखाव किया जावे व नरेगा योजना के उपयोगिता प्रमाण पत्रों का समय पर समायोजन किया जाये तथा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की क्रियाशीलता सही रूप में हो। ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों के कार्यालय भवनों में भी स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखा जाये। विकास अधिकारियों को अधिक से अधिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना, अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी इन्द्रजीत सिंह ने भी अपने विचार व्यत किये। अधिशाषी अभियन्ता नरेगा, सहायक अभियन्ता, विकास अधिकारी रश्मि मीणा आदि ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया।
Subscribe Via Email
Subscribe to our newsletter to get the latest updates to your inbox. ;-)
SVEEP On Twitter
SVEEP On Youtube
SVEEP On Facebook
Jhunjhunu Sveep Portal
Please Wait 30 Seconds...!!!Skip