लोकसभा आम चुनाव-2014 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने की मुहिम

लोकसभा आम चुनाव-2014 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने की मुहिम के तहत मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए 9 मार्च को लगाए गए एक दिवसीय विशेष शिविर में राज्य के मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया है। सभी जिलों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल 2 लाख 74 हजार 325 लोगों ने मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है। सर्वाधिक 36 हजार 343 जनों ने जयपुर में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किए।
        मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक जैन ने जिलेवार जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर जिले में 14 हजार 244 लोगों ने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है। इसी तरह अलवर में      15 हजार 992,  बांसवाड़ा में 5 हजार 230, बारां में 5 हजार 166, बाड़मेर में 9 हजार 156, भरतपुर में 9 हजार 642, भीलवाड़ा में 10 हजार 936, बीकानेर में 15 हजार 988, बूंदी में 4 हजार 396 एवं चित्तौडग़ढ़ जिले में 7 हजार 508 लोगों ने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किए हैं।
         चूरू जिले से 5 हजार 357 लोगों ने आवेदन किया हैं। इसी तरह दौसा से 4 हजार 517 धौलपुर जिले से 5 हजार 794, डूंगरपुर से 3 हजार 884, श्रीगंगानगर से 7 हजार 344, हनुमानगढ़ से 5 हजार 182, जैसलमेर से 2 हजार 645, जालोर से 6 हजार 203, झालावाड़ से 4 हजार 444, झुंझुनूं से 8 हजार 652, जोधपुर से 14 हजार 821,  करौली जिले से 3 हजार 947 लोगों ने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किए हैं।
        कोटा जिले में 10 हजार 67 लोगों ने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किए हैं। इसी तरह नागौर में 12 हजार 51, पाली में 5 हजार 743, प्रतापगढ़ में 1 हजार 536, राजसंमद में 3 हजार 871 सवाईमाधोपुर जिले में 6 हजार 211, सीकर जिले में 8 हजार 82, सिरोही में 3 हजार 289, टोंक में 4 हजार 867 एवं उदयपुर जिले में 11 हजार 217 लोगों ने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किए हैं।