नशा मु€त समाज के निर्माण में जागरूकता ही उपाय -अहलावत

झुंझुनू, 31 मई: झुंझुनू की पहली महिला सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि नशा मु€त समाज के निर्माण में जागरूकता ही एकमात्र उपाय है। वे मुख्य अतिथि के रूप में शनिवार को सामुदायिक सभा भवन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा एसआरकेपीएस झुंझुनू द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस कोटपा ए€ट 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आमुखीकरण एवं सम्मान समारोह के दौरान बोल रही थी। उन्होंने कहा कि मुनष्य जीवन प्राणी को बड.ी मुश्किल से प्राप्त होता है उसे नशा कर नष्ट न करें बल्कि उसे शिद्दत से जिएं। अहलावत ने कहा कि सभी यह संकल्प ले कि कोई भी किसी प्रकार का नशा नहीं करेगा। समाज को नशा मु€त करने की शुरूआत अपने घर से करें। उन्होंने स्वयं 50 लोगों को नशा मु€त करने का संकल्प लिया और उपस्थित लोगों को भी आह्वान किया कि वे नशे की लत से ग्रसित अन्य लोगों को भी नशे से मु€ित दिलाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर झुंझुनू कि प्रगति में मुझे अपने र€त की प्रत्येक बूंद भी देनी पड.े तो पीछे नहीं हटूंगी।
 अपने अध्यक्षीय भाषण में बोलते हुए उदयपुरवाटी विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि लोग अपने प्रतिदिन के कार्यों के अलावा जो समाज एंव देश के बेहतरी के लिए कार्य करते है वे प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे आदमी की की तलाश करने की जरूरत नहीं है आदमी को स्वयं ही इतना अच्छा बन जाना चाहिए कि कहीं और जाने की आवश्यकता ही नहीं पडे। उन्होंने कहा कि तंबाकू को बैन करना नशा मु€ित का ईलाज नहीं है बल्कि इससे छूटकारा पाने के लिए स्वयं पर नियंत्रण करना होगा। इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएन धौलपुरिया ने स्वागत भाषण दिया। वहीं एसआरकेपीएस के राजन चौधरी ने जिले को तंबाकू मु€त करने केलिए किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकेश दाधीच, चिकित्सा विभाग के उप निदेशक डॉ पीएस दुत्तड तथा विश्वम्भर पूनिया ने भी तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू सेवन से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के बारे में अपने विचार प्रकट किए।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन से हुई। कार्यक्रम में रवींद्र नर्सिंग कॉलेज, नौरंगराम ढूकिया नर्सिंग कॉलेज, बिडला पिलानी नर्सिंग संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के अंत में सांसद संतोष अहलावत ने सभी उपस्थित लोगों का तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई और उपस्थित लोगों ने तंबाकू का सेवन न करने के लिए कैनवास पर हस्ताक्षर भी किए।
रैली निकाली:-विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर गांधी चौक से नेहरू पार्क तक शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे जिला कले€टर डॉ आरूषी मलिक ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में रवींद्र नर्सिंग कॉलेज, नौरंगराम ढूकिया नर्सिंग कॉलेज, बिडला पिलानी नर्सिंग संस्थान के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस दौरान मंडावा विधायक नरेंद्र कुमार, एनआरएचएम के परियोजना निदेशक अंतर सिंह, चिकित्सा विभाग (एड्स) के संयु€त निदेशक डॉ राजा  चावला, सीएमएचओ डॉ एसएन धौलपुरिया आदि अधिकारीगण व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अधिकारी जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील हो - डॉ. मलिक

झुंझुनू, 30 मई: जिला कले€टर डॉ. आरूषी मलिक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जन समस्याओं के मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए उनका त्वरित समाधान करें। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान उपखण्ड स्तर तक हो ही जाना चाहिए, ऐसा नहीं हो कि किसी व्य€ित को समस्या समाधान के लिए राज्य स्तर तक जाना पड़े। वे आज कले€टे्रट सभा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सर्तकता समिति की बैठक को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे किसी भी मामले का समाधान करने के बाद भी उसकी जांच करें, ताकि उसके संबंध में दिए गए निर्णय की समीक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि सभी पटवारी एवं ग्रामसेवक मंगलवार एवं शुक्रवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहेंंगे, ताकि आमजन अपनी समस्याओं के संबंध में उनसे सीधी बात कर सके। इसी दौरान पंचायत प्रभारी भी इन दो दिवसों में से एक दिन महीने में दो बार संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। पटवारी तथा ग्रामसेवक शेष दिन गांवों का दौरा करेंगे।
अवैध खनन तथा ओवर लोड डम्फरों के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए जिला कले€टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे खनन पट्टों की जांच करवाएं, Žलास्टिंग की तीव्रता एवं उसमें अपनाये जाने वाली सावधानियों की भी गंभीरता से जांच करवाएं और यदि कहीं नियमों का उल्लंघन हो रहा है तो संबंधित खान को सीज कर दिया जाए। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामलों में उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि वे 91 के तहत कार्रवाही करें।
अवैध शराब की बिक्री, शराब ठेके तथा ढाबों पर अवैध विद्युत कने€शन, शराब ठेकों पर एम.आर.पी. से ज्यादा पर बिक्री के मामलों पर उन्होंने आबकारी तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को संयु€त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने सभी तहसीलदारों से कहा है कि यदि वे कहीं भी अतिक्रमण हटवाने जाते हैं तो वे इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि उन्हें पर्याप्त सुरक्षा  मुहैया करवायी जा सके। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी यदि कहीं भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन यथा अवैध शराब बिक्री, अवैध खनन, ओवर लोडिंग जैसी कोई भी समस्या देखता है तो उसकी सूचना तुरंत संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को दे, ताकि उस मामले में तुरंत कार्यवाही की जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को आश्वस्त किया कि शिकायत मिलने पर उस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मण्डावा विधायक नरेन्द्र कुमार, ए.डी.एम. सुरेन्द्र माहेश्वरी, सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, जलदाय, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंताओं सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

रात्रि चौपाल में जगी आशा, समस्याओं का हुआ समाधान


झुंझुनू, 28 मई: उदयपुरवाटी तहसील के रघुनाथपुरा गांव में मंगलवार रात को राजीव गांधी आई टी केन्द्र में आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कले€टर डॉ. आरूषी मलिक ने जन समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न जाति-बिरादरी के अग्रणी छोटे बडे कार्यकर्ता भी गरीब और असहाय लोगों को जिला कले€टर से रूबरू करा रहे थे। रात्रि दस बजे तक चले इस जन सुनवाई शिविर में जिला कले€टर ने सभी फरियादियों को गंभीरता एंव संदेनशीलता से सुना और उनकी जन समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया।
जिला कले€टर ने छोटाराम मेघवाल की दोहिती का पालनहार योजना का तथा रघुनाथपुरा के पास स्थित मुकुंदगढ की ढाणी के जयपाल का बीपीएल का फार्म भरवाने के निर्देश ग्राम सचिव को दिए। वहीं जयपाल जो गले की बीमारी के कारण बोल नहीं पाता, उसका ईलाज करवाने के लिए बीसीएमएचओ को निर्देश दिया। वहीं विशेष योग्यजन शंकरलाल का बीपीएल कार्ड तथा रोडवेज बस का पास बनवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। जब एक युवक योगेश जो गरीबी के कारण अपनी मां के दिल का ऑपरेशन नहीं करवा  पा रहा था, उसने अपनी मां का ऑपरेशन करवाने के लिए जिला कले€टर से गुहार लगाई, तो वहीं बैठे उदयपुरवाटी विधायक शुभकरण चौधरी ने युवक योगेश को उसकी मां का ऑपरेशन सवाई मान सिंह अस्पताल में करवाने में सहयोग देने का पूर्ण आश्वासन दिया।
बिजली, सडक़ और रास्ते की समस्या रही प्रमुख : ग्रामवासी शीशराम ने घर के ऊपर से गुजर रही  11 हजार केवी की विद्युत लाईन हटवाने, ग्रामीण झाबर ने कृषि कने€शन का लीड चैक करवाने, रघुनाथपुरा के रामकुमार तथा दूडिया ग्रामवासियों ने बिजली के घरेलू कने€शन दिलवाने, वहीं ग्रामवासी गोपीराम, शीशराम, महावीर आदि ने हाई वॉल्टेज से घरेलू बिजली के उपकरण जलने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्व कार्यवाही करने वहीं ग्रामीण लालचंद ने थ्री फेज ट्रान्सफार्मर के पास सिंगल फेज ट्रान्सफार्मर रखने के लिए जिला कले€टर से अपील की, वहीं ग्रामीण ने एईएन के खिलाफ लापरवाही एवं अभद्रता की शिकायत की, तो जिला कले€टर ने उसे फटकार लगाते हुए सभी ग्रामीणों के विद्युत संबंधी कार्य समय पर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। वहीं विद्युत कंरट से मृत्यु होने पर एक ग्रामीण को मुआवजा देनेे के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

धोलाखेडा ग्रामवासियों ने ग्रेवल सडक बनवाने, रघुनाथपुरा के ग्राम वासियों ने सीसी सडक का निर्माण करवाने, रघुनाथपुरा के सरपंच सुल्तान सिंह ने गांव के मैन चौके से धोलाखेडा, रावों की ढाणी स्कूल तक डामरीकरण करवाने तथा रास्ता दुरस्त करवाने के लिए एवं मनरेगा योजना के तहत ग्रेवल सडक का निर्माण करवाने की मांग की। वहीं ग्रामवासियों ने धमौरा से जेतपुरा को प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के माध्यम से जोडने की अपील भी जिला कले€टर से की। रघुनाथपुरा निवासी घड़सीराम ने रास्ते की समस्या को दूर करने, सुवरी देवी मेघवंशी ने कटानशुदा रास्ता खुलवाने तथा ग्रामवासियों ने रास्ते से अतिक्रमण हटवाने तथा भैंरू कॉलोनी में बनाए गए शौचालय को हटवाने के लिए भी ग्रामीणों ने कले€टर से गुहार लगाई।
वहीं रात्रि चौपाल के दौरान डॉ. मलिक ने सभी ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर प्रगति एवं तर€की में भागीदार बनने की अपील की। रात्रि चौपाल में अतिरि€त जिला कले€टर सुरेन्द्र माहेश्वरी, उदयपुरवाटी उपखण्ड अधिकारी मुन्नीलाल बगडिया, उदयपुरवाटी तहसीलदार पालचन्द भाकर, महिला एवं बाल विकास विभाग के विप्लव न्यौला, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता जेएस मांजू, सीएमएचओ एसएन धौलपूरिया, जिला रसद अधिकारी एन के पुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)देवकरण सिंह, भूमि विकास सचिव विभा खेतान सहित बडी संख्या में अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्तर्जातीय विवाहों से कामय होती है सामाजिक एकता - डॉ. मलिक


 झुंझुनू, 27 मई: जिला कले€टर डॉ. आरूषी मलिक ने कहा कि अन्तर्जातीय विवाहों से सामाजिक एकता एवं समरसता स्थिापित करने में सहयोग मिलता है। वे कले€टे्रट में मंगलवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह सहायता राशि वितरण के दौरान बोल रही थी। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अन्तर्जातीय विवाह सहायता योजना के माध्यम से समाज से जातिगत भेदभाव मिटाने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र पूनियां ने बताया कि जातिगत भेदभाव मिटाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 2005-06 में डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह सहायता योजना की शुरूआत की गई। प्रारंभ में अन्तर्जातीय विवाह करने पर 50 हजार रूपए की राशि देय थी, जिसे एक अप्रैल 2013 से बढाकर 5 लाख रूपए कर दिया गया है। जिसके तहत दंपति को 2.50 लाख रूपए की राशि का डिमांड ड्राफ्ट तथा शेष 2.50 लाख रूपए की एफडीआर (8 वर्ष) के लिए दी जाती है। उन्होंने बताया कि इसकी पात्रता के लिए वर-वधू को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। वर-वधू में से एक अनिवार्य रूप से अनुसूचित जाति का होना चाहिए, जबकि दूसरा सामान्य अथवा अन्य पिछडी जाति का हो सकता है। कार्यक्रम में चंवरा के मुकेश कुमार एवं मीरा कुमारी, बासडी के प्रताप सिंह एवं सुशीला, नरहड के धनपत एवं कमलेश कुमारी तथा पालोता के संदीप कुमार एवं संगीता को ड्राफ्ट एवं एफडीआर भेंट की गई।

पांच विभागों की संयु€त बैठक सम्पन्न

सीकर, 26 मई : जिला प्रमुख रीटा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कक्ष में जिला परिषद को स्थानान्तरित पांच विभागों शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि विभागो की संयु€त बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से जिले में विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केन्द्रों की व्यवस्था, पेंशन योजना, शिक्षण संस्थान, हैण्डपम्पों की स्थिति, सिंगलफैस कने€शनों, मिड-डे-मील, सीएचसी, पीएचसी में दवाओं की व चिकित्सकों की उपलŽधता, विद्यालय प्रवेशोत्सव के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को विधवा पुत्री राशि, आस्था कार्ड वितरण, समाज कल्याण के 18 छात्रावासों की व्यवस्था, बीज वितरण की जानकारी प्राप्त की तथा सर्व शिक्षा अभियान में संचालित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी को भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मिड-डे-मील में कुंकिग के मानदेय का समय पर भुगतान किये जाने, शिक्षा विभाग को विद्यालय प्रवेशोत्सव समारोह में अधिकाधिक बच्चों को नामांकित करवाकर विद्यालयों से जोडऩे, नरेगा में वन विभाग को वृक्षारोपण का प्लान तैयार करने, जलदाय विभाग को ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत राज विभाग के हैण्डपम्पों को दुरूस्त कराने, पशुपालन विभाग को टीकाकरण नियमित रूप में किए जाने, साक्षर भारत कार्यक्रम में जिले को सम्पूर्ण साक्षर करने के कार्यक्रम में सभी को योगदान देने, बिडोदी छोटी में सिंगलफैस का कने€शन शीघ्र किए जाने, जलदाय विभाग को फतेहपुर में 15 जी.एल.आर. की सूची उपलŽध करवाने, पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया का सरलीकरण किये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में उप जिला प्रमुख पूरण कंवर, अतिरि€त मुख्य कार्यकारी अधिकारी इन्द्रजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.सैनी, संयु€त निदेशक पशुपालन डॉ.जी.एल.लूणियां, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.मधुसूदन जोशी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश राड, जिला परिषद सदस्य महावीर भास्कर, बनवारीलाल पिलानियां, उर्मिला धायल, सुनिता गठाला, संतोष जाखड़, रामस्वरूप महिचा, रामेश्वर ने हिस्सा लिया। 

बाढ़ बचाव की तैयारियों सम्बन्धी बैठक सम्पन्न :

सीकर, 26 मई : जिला कले€टर एस.एस.सोहता की अध्यक्षता में सोमवार को यहां कले€ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न हुई। जिला कले€टर ने बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बचाव के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से आपदा प्रबन्धन की कार्ययोजना तैयार कर 30 मई तक भिजवाने के निर्देश दिये ताकि आगामी मानसून के दौरान अतिवृष्टि एवं बाढ़ की संभावनाओं के मध्यनजर बचाव के सम्बन्ध में आवश्यक बन्दोबस्त किया जा सके। जिला कले€टर ने आपदा के समय प्रभावित परिवारों को शिफ्ट करने के लिए सुरक्षित भवनों व स्थलों को चिन्हित करने, प्रभावित इलाकों में रसद व बचाव सामग्री पहुंचाने के व्यवस्था रखने, पानी की निकासी के लिए पम्पसैटों को चालू हालात में रखने, बालू मिट्टी के कट्टे भरवाने, पानी भरने वाले स्थानों को चिन्हित करने, जीवनरक्षक औषधियों टीकों व पशुओं की दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक रखने, बिजली, पानी व अन्य आवश्यक सेवाओं को बाधित होने पर उनकी अन्य समय में बहाली की तैयारी रखने आदि के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जिला कले€टर ने मानसून से पूर्व पेयजल स्त्र्रोतों (पेयजल टैंकों) की सफाई कराने व दवा  डलवाने, पेयजल के नमूने लेकर नियमित जांच कराते रहने, आर.ए.सी. व होमगार्ड के जवानों को तैयार रखने, नरेगा में हुए तालाब व तलाई खुदाई कार्यों पर चेतावनी बोर्ड लगाने, खुदाई के गढढ़े को समतल करने, पंचायतराज के अधीन 36 तालाबों (एनीकट) की दीवारों की मजबूती का भौतिक सत्यापन करवाने, सभी कार्यालयों में उपयोग में आने वाले विद्युत उपकरणों , अर्थिंग की समस्याओं का समाधान करने, सडक़ों पर बने रपटों पर चेतावनी बोर्ड लगाने एवं बाढ़ नियत्रंण कक्ष स्थापित कर सूचना देने के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों व जिले के उपखण्ड़ अधिकारियों को मानसून से पूर्व अपने-अपने विभागों के संसाधनों को सुव्यवस्थित कर रखने तथा पानी निकासी की नालियों व नालों की सफाई युद्घ स्तर पर जुटकर 15 जून से पहले -पहले कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा बाढ़ से बचाव की सभी तैयारियां रखने के निर्देश दिये। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना, अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी इन्द्रजीत सिंह, जिला रसद अधिकारी ताराचन्द गोठवाल, सहायक कल€टर मुख्यालय अनुपम कायल व प्रतिभा देवटिया, जिले के उपखण्ड़ अधिकारियों, जलदाय, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन, शिक्षा, कृषि सहित अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
-

सीकर री लाड़ली कल्याण समिति पांच बालिकाओं के लिये जुटायेंगी सुविधायें

सीकर, 26 मई : मुख्यमंत्री की घोषणानुसार जिला कले€टर के संरक्षण में एक बालिका की 9 वीं से 12 वीं तक की शिक्षा एवं सामान्य सुविधाओं को जुटाने के क्रम में सीकर जिले में पांच बालिकाओं की शिक्षा भरण-पोषण एवं अन्य सुविधाओं को उपलŽध करवाया जायेगा। जिला कले€टर एस.एस.सोहता की अध्यक्षता में सीकर री लाडली कल्याण समिति का गठन किया गया हैं। कमेटी के सह अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक हैदर अली, उपाध्यक्ष जिला कले€टर भरतलाल मीना, सचिव जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा तथा कोषाधिकारी सुमेर सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया हैं। इस कमेटी में सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया हैंं। सीकर री लाडली संस्था के द्वारा सादे समारोह में कले€टर चैम्बर में पांच बालिकओं को ड्रेस, किताबें, स्टेशनरी तथा स्कूल बैग वितरित किये गये। इसमें सोनू कुमारी, हरकौरी रणवां, अनिता वर्मा तथा चम्पा  जो कस्तूरबा सेवा संस्थान में निवास करती हैं तथा प्रिंयका परमार्थ आश्रम की छात्रा हैं। इस अवसर पर जिला कले€टर एस.एस.सोहता ने सभी अधिकारीगणो को निर्देश दिये कि वे समय-समय पर इन बालिकाओं से मिलकर इनकी शिक्षा एवं अन्य सुविधाओं का ध्यान रखेंगें। संस्थान के पदाधिकारियों को इन बालिकाओं को प्रतिष्ठित विद्यालयों में अध्ययन करवाने तथा अन्य आवश्यकता के बारे में समिति को जनकारी देने के लिये कहा गया। सचिव राकेश कुमार लाटा ने बताया कि बालिकाओं के विद्यालय का शु ल्क, स्कूल गणवेश तथा अन्य आवश्यकताओं की भी पूर्ति की जायेगी। इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ए.के.गुप्ता, जलदाय विभाग के अनुराग प्रसाद, सामजिक कार्यकर्ता पवन गिनोडिय़ा  कांतिप्रसाद पंसारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना, कस्तूरबा सेवा संस्थान की संचालिका सुमित्रा शर्मा, परमार्थ आश्रम के संचालक महेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

आपदा प्रबंधन के लिए मुस्तैद रहें अधिकारी : मीना

चूरू, 22 मई। मानसून के दौरान अतिवृष्टि और बाढ़ की आशंकाओं को देखते हुए प्रशासन ने आपदा राहत की कवायद तेज कर दी है। गुरुवार को इस संबंध में कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में कलक्टर एच.एस.मीना ने आपदा राहत से जुड़े अधिकारियों को मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए।
कलक्टर मीना ने कहा कि आपदा प्रबंधन से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण रखें और बरसात का पानी भरने वाली जगहों को चिन्हित कर पानी निकासी के लिए जरूरी संसाधन तैयार रखें। आपदा राहत के लिए टोल फ्री नम्बर 1077 का प्रचार-प्रसार करें और अपने स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर उसकी जानकारी आमजन तक पहुंचाए। आवश्यक सेवाओं में बाधा उत्पन्न नहीं हो, यह सुनिश्चित करें तथा बरसात के कारण मौसमी बीमारी की आशंका के मध्येनजर अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रखें। सभी स्तरों पर पानी निकासी के लिए मड-पंप आदि की समुचित व्यवस्था रखें तथा जो संसाधन खराब पड़े हैं, उन्हें तत्काल ठीक कराएं। आपदा के समय काम आने वाले आश्रय स्थलों, धर्मशालाओं को चिन्हित कर सूची बनाएं एवं उन्हें तैयार रखें। प्रशिक्षित गोताखोरों से संपर्क कर उनकी सूची बनाएं। पेयजल स्त्रोतों से शुद्घ पेयजल आपूर्ति के लिए जरुरी उपाय करें। उन्होंने प्रत्येक एसडीएम, बीडीओ, नगर निकाय अधिकारी एवं विभागीय अधिकारियों से तैयारियों का फीडबैक लिया और कहा कि आपदा राहत में किसी भी प्रकार की शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा।
उन्होने एसडीओ व नगर विभाग अधिकारियों से कहा कि पानी निकासी के लिए नाले-नालियों की सफाई की पुख्ता व्यस्थता करें और पोलीथिन जब्त कर दोषियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराएं। गांवों एवं शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। विद्युत अधिकारी यह तय करें कि उनके ट्रांसफार्मर गलत जगह रखे जाने, तारों की ढीलाई और खंभों की लोकेशन के कारण किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न  नहीं हो। आरयूआईडीपी में कार्यों में शिथिलता  और अनियमितता की बात पर उन्होने एडीएम को जांच कमेटी गठित करने के आदेश दिए तथा पंखा संर्किल की व्यवस्थाओं के संबंध में एडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच करने की बात कही। कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि व फील्ड में जाकर संभावित परेशानी वाली जगहों को स्वयं देखें और फिर उसके अनुसार तैयारी करें। सार्वजनिक निर्माण विभाग मिटटी के बैग भरकर तैयार रखें। सभी अधिकारी अपने क्षेत्र के जर्जर भवनों की सूची तैयार करें और सुरक्षा के उपाय करें। कलक्टर ने कहा कि अधिकारीगण बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े और गांवों में कार्यरत ग्रामसेवक, पटवारी, एएनएम भी मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्देशों की अव्हेलना करने वाले तथा कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की एसीआर में प्रतिकूल एंट्री की जाएगी। एडीएम आर एस कविया ने कहा कि सभी अधिकारी अपना-अपना एक्शन प्लान बनाकर तत्काल भिजवाएं। सीईओ विवेक अरोड़ा ने विकास अधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीण विकास कार्मिकों की मुख्यालयों पर उपस्थिति सुनिश्चित करें।
आरयूआईडीपी के सुनील कलाणी ने बताया कि सीवरेज के कारण जिला मुख्यालय पर टूटी सडक़ें 30 जून से पहले ठीक कर दी जाएंगी और प्रोजेक्ट के पंप-जेसीबी उपलब्ध रहेंगे, जिनका उपयोग आवश्यकता पडऩे पर किया जा सकेगा। स्काउट सीओ रामजस लिखाला ने बताया कि प्रत्येक तहसील में स्काउट की एक प्रशिक्षित टीम तैयार है, जो आपदा के समय बेहतर स्वयंसेवक साबित हो सकते हैं। बैठक में लेखाधिकारी भागीरथ शर्मा, एसडीएम बिहारी लाल मीणा, सुश्री हरीतिमा, अशोक असीजा, कपूर शंकर मान, परसराम मीणा, एटीओ आलोक सैनी, कमिश्नर सांवरमल सैनी, साविनि अधिशाषी अभियन्ता आरसी गुप्ता, एस एल इंदलिया सहित विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, सानिवि अधिकारी, नगर निकाय अधिकारीगण मौजूद थे।
---

कले€टे्रट में हुआ विभिन्न समितियों की बैठकों का आयोजन

झुंझुनू, 22 मई: जिला कले€टर एवं मजिस्टे्रट डॉ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में गुरूवार को कले€टे्रट सभागार में जिला पैरोल सलाहकार समिति, महिला अत्याचार, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण समिति, शांति एवं कानून व्यवस्था, पुलिस हिरासत में मृत्यु, आंतरिक सुरक्षा, जिला स्तरीय बंधक सतर्कता समिति की बैठकों का आयोजन किया गया।
बैठक में बंदीगृह में कैद अपराधियों को पैरोल पर छोडऩे के विचाराधीन 19 प्रकरणों पर चर्चा की गई, जिसमें विचार-विमर्श करने के बाद 3 विचाराधीन मामलों में बंदियों को पैरोल पर छोडने का निर्णय लिया गया। मलिक ने एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 के अन्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को अनुसूचित जाति के 5 पीडितों को 210000 तथा अनुसूचित जन जाति के एक पीडित को 15000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में अतिरि€त पुलिस अधीक्षक हाकिम सिंह ने बताया कि महिला अत्याचार के पुलिस में 166 मामले दर्ज हुए है, जिसमें 61 मालों में चालान पेश किया गया और 67 मामलों में एफआर लगाई गई, वहीं 38 मामलों में अभी भी कार्रवाई की जानी शेष है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम 1995 के तहत 60 अभियोग दर्ज हुए हैं।
बैठक के दौरान जिले में बंधुआ मजदूर का कोई मामला दर्ज नहीं पाए जाने पर खुशी जाहिर की गई। बैठक में डॉ. मलिक ने जिले की कानून एवं शांति व्यवस्था की चर्चा करते हुए नरहड उर्स में आने वाले जायरिनों, खेतड़ी के गौरीर में टोल बचाने के लिए भारी वाहनों के अन्यत्र रिहायशी इलाकों के रास्तों के प्रयोग को गम्भीर माना और संबंधित अधिकारियों को इस पर तुरन्त रोक लगाने के लिए निर्देशित किया और आंतरिक सुरक्षा के लिए जल्द मॉक रिहर्सल आयोजित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में झुंझुनू उपखण्ड अधिकारी भागीरथ शाख, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र कुमार पूनियां, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, श्रम कल्याण अधिकारी बंशीधर, जिला कारागृह के मुख्य प्रहरी नारायण लाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इससे पहले सुबह कले€टे्रट सभागार में झुंझुनू उपखण्ड अधिकारी भागीरथ शाख की अध्यक्षता में उद्यानिकी विकास समिति, जिला स्तरीय कृषि समिति एवं आत्मा शाषी परिषद की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न योजनाओं पर चर्चा कर संबंधित को उचित दिशा निर्देश दिए गए।

झोलाछाप डॉक्टरों पर करें कार्यवाही, एमटीसी का हो प्रचार-प्रसार : कलक्टर

चूरू, 21 मई। जिला कलक्टर एचएस मीना ने कहा है कि जिले में झोलाछाप डॉक्टरों को चिन्हित कर उन पर मुकदमा दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।
वे बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों से आमजन को बचाने के लिए हमें आमजन को भी जागरुक करना होगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारी अपनी सेवाओं में निरंतर सुधार करें और सरकार की तरफ से दी जा रही सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य केद्रों मेें दी जा रही सेवाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग इन सेवाओं से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कुपोषण उपचार केंद्रों मेंं कुपोषित बालकों को नि:शुल्क उपचार, आने-जाने का खर्च, संतुलित आहार, प्रोत्साहन राशि दी जा रही है तो इसका लाभ भी समुचित ढंग से जिलेवासियों को मिलना चाहिए। यह तभी संभव है कि प्रत्येक चिकित्साकर्मी इस दिशा में सकारात्मक ढंग से काम करें और आमजन को इस बारे में जानकारी हो। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए रणनीति बनाकर कार्य करें और इस कार्य में आशा सहयोगिनियों का समुचित सहयोग लें। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की शिथिलता पूरे जिले की उपलब्धियों को प्रभावित करती है, इसलिए किसी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा। कलक्टर ने फूड इंस्पेक्टर मदन लाल द्वारा लक्ष्य से कम निरीक्षण करने पर नाराजगी जताई और कहा कि सभी खाद्य पदार्थों के समुचित नमूने लेकर कार्यवाही करें। आमजन के स्वास्थ्य से किसी प्रकार समझौता नहीं किया जा सकता है। उन्होंने एनआरएचएम के एक्सईएन से कहा कि वे जिले में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाएं ताकि सरकार के पैसे का आमजन को जल्दी से जल्दी लाभ मिलना शुरू हो। कलक्टर ने कुपोषित बालकों के चिन्हीकरण के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक को भी निर्देश दिए। कलक्टर ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने, टीकाकरण, क्षय व मलेरिया रोग उन्मूलन सहित विभिन्न बिंदुओं पर समुचित निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने जिले की स्वास्थ्य गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने बीसीएमओ, पीएमओ तथा सीएचसी प्रभारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में और बेहतरी लाएं और लोगों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यालय पर नहीं मिलने वाले चिकित्सकों व एएनएम के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एमएनडीवाई के प्रभारी डॉ सुनील जांदू ने बताया कि जिले में हीमोफीलिया, थैलेसीमिया, डायलाइसिस, किडनी फैल्युर, हृद्याघात, पार्किसन रोग, थायरायड, काला पानी, साइजोफ्रेनिया, मिर्गी आदि गंभीर रोगों के लिए भी दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध हैं। डीबी जनरल अस्पताल के पीएमओ डॉ सीएल गहलोत ने बताया कि अस्पताल में 53 जांचें नि:शुल्क मुहैया कराई जा रही हैं।
इसी क्रम में पीसीपीएनडीटी एक्ट के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कलक्टर ने कहा कि जिले में लिंगानुपात की खराब स्थिति शोचनीय है और हमें बेटियों को बचाने की दिशा में समुचित उपाय करने होंगे। स्वास्थ्य कर्मी लोगों में चेतना जागृत करें कि लड़कियों की संख्या में गिरावट आने पर अनेक सामाजिक विसंगतियां उत्पन्न होंगी, जिसके दुष्परिणाम सबको भोगने होंगे। उन्होंने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी निर्धारित निरीक्षण कर सोनोग्राफी सेंटरों के संचालन की मॉनीटरिेंग करें।  बैठक में आईसीडीएस उप निदेशक ओपी मीणा, एसीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा सहित बीसीएमओ, पीएमओ व सीएचसी प्रभारी, एनआरएचएम अधिकारीगण मौजूद थे।

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एक जून को

झुंझुनू, 21 मई: पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि ‘‘कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2013‘‘ एक जून को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सामान्य कांस्टेबल पद के लिए 14507 एवं कांस्टेबल ड्राईवर पद के लिए 718 ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा एक जून को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कुल 48 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। उ€त परीक्षा के लिए झुंझुनू के 31 परीक्षा केन्द्रों पर 10214, बगड़ के 13 परीक्षा केन्द्रों पर 3350 जबकि मुकुन्दगढ़ के 4 परीक्षा केन्द्रों पर 1661 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए 6 परीक्षा केन्द्रों पर एक मोबाइल टीम तथा एक उडन दस्ते का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र अभ्यर्थी  राजस्थान पुलिस की विभागीय वेब वैब पोर्टल www.exampolice.rajasthan.gov.in से अपनी अपलिकेशन आईडी एवं जन्म तिथि अंकित कर डाउनलोड कर सकते हंै। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के दिन ई-प्रवेश पत्र के साथ-साथ स्वयं का एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, पैनकार्ड, मतदाता पहचान पत्र इत्यादि तथा तख्ती अवश्य साथ लेकर आना है अन्यथा उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि डुप्लीकेट प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। उ€त परीक्षा दिवस को कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल फोन/Žलूटूथ इत्यादि इले€ट्रोनिक उपकरण साथ में नहीं लाए, इनका प्रयोग पूर्णतया वर्जित है, साथ ही परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर कम से कम आधा घंटा पूर्व अपनी उपस्थित दर्ज करवानी है।

जिले को हरा-भरा बनाने में जुटें अधिकारी - सीईओ चूरू

चूरू, 20 मई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक अरोड़ा ने अधिकारियों से कहा है कि राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक वृक्षारोपण के लिए अभिनव कार्यक्रम में अपना योगदान दें और जिले को हरा-भरा बनाने में जुट जाएं।
वे मंगलवार को जिला परिषद में इस संबंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसमें सभी को व्यक्तिगत रुचि लेकर काम करने की जरूरत है क्योंकि पौधों को लगाए जाने के साथ-साथ उनकी समुचित देखभाल भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ग्राम स्तर पर अपने कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को तत्काल इसके लिए निर्देशित करें और अभियान की सफलता के लिए जुट जाएं। उन्होंने कहा कि पौधरोपण कार्य ग्राम पंचायतों की ओर से किया जाना है लेकिन लगाए गए पौधों की देखभाल संबंधित कार्यालय के लोगों के सहयोग से ही हो सकेगी। उन्होंने कहा कि लगाए गए पौधों की व्यक्तिगत रुचि लेकर देखभाल हम सभी का नैतिक दायित्व है। राज्य सरकार की मंशा है कि आगामी चार सालों में प्रत्येक सरकारी कार्यालय परिसर हरा-भरा और फलदार-फूलदार पौधों से भरा हुआ नजर आए। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत प्रत्येक गांव में कम से कम दस सरकारी कार्यालयों में पौधरोपण किया जाएगा और आगामी चार साल तक उसकी देखभाल की जानी है। उपवन संरक्षक हेतराम ने पौधरोपण की तकनीक, मौसम की अनुकूलता आदि के बारे में जानकारी दी। कृषि उपनिदेशक ने पौधों के लिए खाद, दवाइयों आदि की उपलब्धता, आवश्यकता और उपयोग के बारे में बताया। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।
 सीईओ विवेक अरोड़ा ने कहा है कि मनरेगा योजना के महत्व को देखते हुए सभी अधिकारी इसके नियमों के प्रति अद्यतन रहें और मनरेगा गाइड लाइन की पूर्ण पालना सुनिश्चित करें।
वे मंगलवार को जिला परिषद में आयोजित महात्मा गांधी नरेगा ऑपरेशनल गाइड लाइन 2013 के ब्लॉक संसाधन दल के दो दिवसीय टीओटी प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यशाला के दौरान के दिए गए प्रशिक्षण का लाभ उठाएं और जानकारियों का उपयोग कार्य के दौरान करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा में रोजगार के इच्छुक लोगों को तत्काल रोजगार मिलना चाहिए और उन्हें समय पर भुगतान होना चाहिए।
कार्यशाला में परियोजना अधिकारी भागीरथ शर्मा, अधिशाषी अभियंता हरिशंकर कुमावत, सहायक लेखाधिकारी महावीर शर्मा, बीडीओ दीनबंधु सुरोलिया, एमआईएस मैनेजर भंवर सिंह बीका ने विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी और संभागियों की समस्याओं का समाधान किया। कार्यशाला में सभी विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, इंजीनियर, लेखाकार, ब्लॉक एमआईएस मैनेजरों ने भागीदारी की।

नियमित ऑनलाइन मॉनीटरिंग से करें मामलों का निस्तारण: एडीएम

चूरू, 20 मई। अतिरिक्त कलक्टर आर एस कविया ने कहा है कि सभी विभागों के अधिकारी सुगम-समाधान वेब पोर्टल पर आने वाले मामलों के समुचित निस्तारण के लिए नियमित मॉनीटरिंग करें और पोर्टल पर गुणवत्ता और तथ्यों से युक्त जवाब दें ताकि प्रकरण निस्तारित हो सके।
वे मंगलवार शाम कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्यमंत्राी, मंत्राी एवं लोकायुक्त से प्राप्त तथा ऑनलाइन दर्ज प्रकरणों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलें और किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान अधिकारियों द्वारा संवेदनशीलता से किया जाए। हमें इस मंशा के मुताबिक कार्य करते हुए प्रकरणों का निस्तारण करना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों के प्रकरण लंबित नहीं है, उन्हें इस बैठक में आने से छूट दी जा सकती है। इसलिए सभी अधिकारी यह प्रयास करें कि उनके कार्यालय से संबंधित प्रकरण लंबित नहीं रहे और आमजन को तत्काल राहत मिले। उन्होंने अतिक्रमण, पेंशन आदि प्रकरणों पर निर्देशित करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाते समय निष्पक्ष रूप से कार्यवाही की जानी चाहिए।
बैठक में चूरू एसडीएम बीएल मीणा, राजगढ एसडीएम कपूर शंकर, पीएमओ डॉ सीएल गहलोत, डीएसओ सुरेंद्र महला, जिला आयुर्वेद अधिकारी सीताराम शर्मा, डीओआईटी के नरेश टुहानिया, प्रारंभिक शिक्षा के सहायक निदेशक कासम अली, डीसीओ चंद्रकांत शर्मा, तहसीलदार रामकिशन मीणा, कमिश्नर सांवर मल सैनी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

नरेगा कार्यो में गुणवत्ता का ध्यान रखा जायें -जिला कले€टर

सीकर, 20 मई : जिला परिषद सभागार में महात्मा गांधी नरेगा ऑपरेशनल गाईड लाईन 2013 के सम्बन्ध में Žलॉक संसाधन व्य€ितयों का दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कल€टर एस.एस.सोहता ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत जो सामग्री के कार्य करवाये जाते है, उन कार्यो की गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जायें। गुणवत्ता के लिए तकनीकी अधिकारी जिम्मेदार हैं जो तकनीकी अधिकारी लापरवाही करेगा उसके विरूद्घ कार्यवाही की जायेगी। अधिकारी, कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2014-15 में अभिनव पहल के रूप में प्रत्येक ग्राम पंचायत के 10 राजकीय भवनों में वृक्षारोपण करते हुए 4 वर्ष की अवधि तक रख-रखाव किया जावे व नरेगा योजना के उपयोगिता प्रमाण पत्रों का समय पर समायोजन किया जाये तथा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की क्रियाशीलता सही रूप में हो। ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों के कार्यालय भवनों में भी स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखा जाये। विकास अधिकारियों को अधिक से अधिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना, अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी इन्द्रजीत सिंह ने भी अपने विचार व्य€त किये। अधिशाषी अभियन्ता नरेगा, सहायक अभियन्ता, विकास अधिकारी रश्मि मीणा आदि ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया।

जलजनित बीमारियों के रोकथाम की कार्यवाही को सुदृढ़ बनाने के निर्देश

सीकर, 20 मई : जिला कले€टर एस.एस.सोहता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त उपखण्ड़ अधिकारियों, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें के निदेशक के निर्देशानुसार मौसमी बीमारियों, जलजनित बीमारियों के रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही को सुदृढ़ बनाने के  निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा हैं कि मौसम परिवर्तन व अधिक गर्मी के कारण जल स्तर नीचा होने तथा जनसाधारण को व्य€ितगत स्वास्थ्य के प्रति जानकारी नहीं होने, आदतों में लापरवाही बरतने, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति नहीं होने से मौसमी बीमारियां, जलजनित बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती हैं। मौसमी बीमारियां जैसे हैजा, आन्त्रशोध, उल्टी दस्त, पीलिया, लू तापघात, खसरा, मस्तिष्क, ज्वार, मलेरिया, डेंगू, मोतीझरा, पेट दर्द, खांसी, जुकाम, वायरल फीवर आदि बीमारियां अधिक होने की आशंका अधिक रहती हैं। दूषित पानी, भोजन, सडे-गले फल सŽिजयों के खाने, बासी भोजन के उपयोग से सामान्यतया मौसमी बीमारियों के रोगी अधिक होते है, इसके लिए जिला स्तर, Žलाक स्तर पर गठित रेपिड रेस्पोन्स टीमों को सतर्क व सुदृढ़ किया जावे तथा चिकित्सा दलों को जीवन रक्षक औषधियों तथा Žलीचिंग पाउण्डर की उपलŽधता का भण्डारण सुनिश्चित किया जावें। उन्होंने जलदाय विभाग के कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर लीकेज पाईप लाइनों की जांच कराते हुए जल शुद्वीकरण एवं शुद्घ पेयजल आपूर्ति कराई जाने, जलदाय विभाग, चिकित्सा विभाग एवं पर्यावरण विभाग के कर्मचारियों की संयु€त टीम गठित की जाने, टीम द्वारा पेयजल स्त्रोतों के नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांच हेतु भिजवाये जाने, जिले में नियमित जल शुद्घीकरण एवं नमूनीकरण की कार्यवाही की जाने तथा अशुद्घीकरण पाये गये पेयजल स्त्रोतों का सुपर€लोरिनेशन करवायें जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा हैं कि सार्वजनिक स्थानों एवं विद्यालयों के आस-पास पेयजल स्त्रोतों के पास गंदा पानी इकट्ठा नहीं होने दें व जल शुद्घीकरण की कार्यवाही की जावें एवं क्षेत्र में स्थित आइस फै€ट्री एवं आइस कैण्डी के विक्रेताओं पर कड़ी नजर रखी जावें व अधिक से अधिक नमूनीकरण की कार्यवाही की जावे, रोगों के निदान एवं उपचार हेतु जल, मल, खून एवं उल्टी के नमूने लिये जाकर समय रहते जांच कराई जाने, प्रत्येक पखवाड़े में जिला अधिकारियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्य का निरीक्षण करने, किये गये कार्य की साप्ताहिक समीक्षा की जाकर जिला कले€टर, उपखण्ड़ अधिकारी एवं जिला प्रशासन व स्वयं सेवी संस्थाओं को आवश्यक कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रोगों से बचाव एवं उपचार हेतु जनसाधारण को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जानकारी दी जाने एवं साप्ताहिक सूचना प्रत्येक सोमवार को आवश्यक रूप से निदेशालय में भिजवाया जाना सुनिश्चित करने, दिये गये निर्देशों की पालना रिपोर्ट निदेशालय में भिजवाई जाने तथा किसी भी प्रकार की बीमारी का प्रकोप होने पर दैनिक सूचना, दूरभाष, फै€स नम्बर 0141-2225624, 0141-2224831, 0141-222500 तथा विशेष परिस्थियों में फै€स नम्बर 0141-2229858 पर भिजवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित को दिए हैं।

थाने में देनी होगी किरायेदार की सूचना

झुंझुनू, 20 मई: जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने आमजन एवं सम्पति की सुरक्षा के लिए राजस्थान पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 45 के तहत गृहस्थी, दुकान या लोक परिसर के प्रत्येक स्वामी को अपने किरायेदार या घरेलू सहायक की सूचना संबंधित थाने में आवश्यक रूप से उपलŽध करवाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई स्वामी इसकी सूचना संबंधित थाने में नहीं देता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे मुख्य स्थानों पर इस आदेश को चस्पा करे तथा बीट कांस्टेबलों से डोर टू डोर सर्वे करवाया जाना सुनिश्चित करें।

















आवश्यक सेवाओं के कार्मिकों को सक्षम अधिकारी की अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोडऩे के निर्देश

सीकर, 19 मई : जिला कले€टर एस.एस.सोहता ने आवश्यक सेवाओं के अधिकारियों व कार्मिकों को 31 जुलाई 2014 तक अपने कार्यरत क्षेत्र में रहकर कार्य करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। वे सोमवार को यहां कले€ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। जिला कले€टर ने बताया कि पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, आयुर्वेद व पशुपालन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने मुख्यालय 31 जुलाई तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोडग़ें तथा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बिना अनुमति के अनुपस्थित पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
      जिला कले€टर ने बैठक में हर सप्ताह जिला परिषद के अतिरि€त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सभी विकास अधिकारियों को पांच पंचायतों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने, 21 मई से सीकर शहर में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था चालू करने व अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने, पशुपालन विभाग में नव सृजित पशु उप स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव तैयार करने, गौशालाओं के पशुओं के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जन सुविधा केन्द्रों के निर्माण की यू.सी. व सी.सी. भिजवाने एवं श्रमिकों के भुगतान की समय पर सूचना देने, सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता व सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने तथा कार्यालयों के इर्द-गिर्द भी सफाई व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, जिले के आई.टी.सेन्टरों पर कम्प्यूटर कार्य चालू करने, वीर तेजा कॉलोनी व धर्माणा में पंचायत टंकी निर्माण के लिए भूमि आवंटन करने, जिले में शुद्घ पेयजल के लिए स्वीकृत 53 आर.ओ.स्थापित करने हेतु विद्युत कने€शन शीघ्र जारी करने तथा 31 मई तक सभी स्वीकृत आर.ओ. को चालू करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
      जिला कले€टर ने जिले में विद्युत लाईनों के ढ़ीले तारों को कसवाने, विद्युत आपूर्ति में ट्रीपिंग की समस्या को दूर करने तथा विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखने के निर्देश अजमेर विद्युत वितरण निगम सीकर के अधीक्षण अभियन्ता ए.के.गुप्ता को दिये। बैठक में जिले में पेयजल के औसतन कने€शनों को नियमित करने तथा पेयजल कने€शन को नियमित नहीं कराने वाले उपभो€ताओं के खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज कराने तथा पेयजल सम्बन्ध विच्छेद करने की कार्रवाई करने के निर्देश जलदाय विभाग के अधिकारियों को दिये। इसके अलावा बैठक में कले€ट्रेट परिसर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, पेयजल के लीकेज ठीक कराने, वाहन पार्किंग व्यवस्था में सुधार करने, कले€ट्रेट परिसर में बेतरकीब व दुपहिया वाहन खड़े करने वालों पर अर्थ दण्ड लगाकर राशि वसूलने के निर्देश दिये।  जिला कले€टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.सैनी को निर्देश दिये कि वे जिले के सरकारी अस्पतालों में गर्मी के मौसम में स्वच्छता व सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में विशेष सावधानी रखने के लिए चिकित्सालयों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दें। उन्होंने कहा कि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में नियु€त चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी डे-ऑफ राजपत्रित अवकाशों के अन्य दिनों में उपयोग करें तथा अस्पताल में नियु€त कुल कार्मिकों में से बीस प्रतिशत से ज्यादा कार्मिक एक साथ अवकाश नहीं लेवें यह भी सुनिश्चित किया जाये। इस सम्बन्ध में सी.एम.एच.ओ. को निर्देश जारी करने की हिदायत दी। जिला कले€टर ने नीमकाथाना क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान पाई गई अव्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की हिदायत भी दी। जिला कले€टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जिले में पूर्ण हुई पेयजल योजनाओं को चालू करने के निर्देश दिये।  उन्होंने कहा कि जिले में पेयजल योजना का कार्य पूर्ण होने पर उसे तुरन्त चालू करें ताकि जनता पेयजल योजनाओं से लाभान्वित हो।  जिला कले€टर ने कहा कि पेयजल योजनाओं को चालू करने में लापरवाही बरतने वाले अभियंताओं के खिलाफ 16 सी.सी.ए. की कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी। उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं द्वारा पांच-पांच ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने के आदेशों की अवहेलना करने पर 17 सी.सी.ए. का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

      बैठक में अति. जिला कले€टर भरतलाल मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना, उपखण्ड़ अधिकारी सीकर पुष्करदत्त शर्मा व धोद भागीरथ मीना, सहायक कले€टर मुख्यालय अनुपम कायल व प्रतिभा देवठिया, नगर परिषद आयु€त राजेन्द्र जोशी, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अनुराग प्रसाद, अजमेर विद्युत वितरण निगम सीकर के अधीक्षण अभियन्ता ए.के.गुप्ता, मुख्य आयोजना अधिकारी इंदिरा शर्मा, अति. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजीव कुमार, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश बुड़ानियां सहित अन्य सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा करवाना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी - राष्ट्रदीप


पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। वे सोमवार को सूचना केन्द्र के सभाकक्ष में पुलिस अधिकारियों तथा केन्द्राधीक्षकों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एक जून को आयोजित ‘‘कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2013‘‘ का यह प्रथम और सबसे महत्वपूर्ण चरण है इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए, ताकि योग्य व्यितयों का चयन हो सके। राष्ट्रदीप ने कहा कि इस इलेट्रोनिक युग में भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग को सतर्कता एवं सूझबूझ से रोका जा सकता है। उन्होंने केन्द्राधीक्षकों से कहा कि वे परीक्षा केन्द्र में मोबाइल तथा अन्य अवांछित उपकरणों के साथ किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश करने दे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों को प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
            अतिरि पुलिस अधीक्षक हाकिम सिंह ने बताया कि चालकों के 16 तथा कांस्टेबलों के 120 पदों के लिए आयोजित ‘‘कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2013‘‘ एक जून को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कुल 48 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। परीक्षा के लिए झुंझुनू के 31 परीक्षा केन्द्रों पर 10214, बगड़ के 13 परीक्षा केन्द्रों पर 3350 जबकि मुकुन्दगढ़ के 4 परीक्षा केन्द्रों पर 1661 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए 6 परीक्षा केन्द्रों पर एक मोबाइल टीम तथा एक उडन दस्ते का गठन किया गया है।

            उन्होंने बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र अभ्यर्थी  राजस्थान पुलिस की विभागीय वेब वैब पोर्टल www.exampolice.rajasthan.gov.in से अपनी अपलिकेशन आईडी एवं जन्म तिथि अंकित कर डाउनलोड कर सकते हंै। हाकिम सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के दिन -प्रवेश पत्र के साथ-साथ स्वयं का एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, पैनकार्ड, मतदाता पहचान पत्र इत्यादि अवश्य साथ लेकर आना है अन्यथा उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।























मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरूषी मलिक ने आदेश जारी कर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के उपबन्धों के अनुसरण में झुंझुनू (04) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (25) पिलानी के लिए मतदान केन्द्रों की सूची वर्ष 2014 का प्रकाशन किया है।
आदेशानुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रघुवीरपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, (प्राईमरी से€सन) बायां भाग, मण्ड्रेला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, मण्ड्रेला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, मण्ड्रेला राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय  बायां भाग, मण्ड्रेला राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय  दायां भाग, मण्ड्रेला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, मण्ड्रेला  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, मण्ड्रेला  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, (प्राईमरी से€सन) दायां भाग,मण्ड्रेला राजकीय उच्च प्राथमिक  विद्यालय, दायां भाग, मण्ड्रेला  राजकीय उच्च प्राथमिक  विद्यालय, मध्य भाग, मण्ड्रेला  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सैनीपुरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नन्दरामपुरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय,  तिगियास  राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, बजावा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, बजावा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, मैनपुरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जखोड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भैरुगढ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यलाय, धत्तरवाला राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बदनगढ़ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, आलमपुरा  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कुतुबपुरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, गोवली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, खुडानियां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, खुडानियांशहीद नत्थुराम राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, ढंढारिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जवाहरपुरा राजकीय उच्च मा. विद्यालय, बायां  भाग, ढंढार, कुल्हरियों का बास राजकीय उच्च मा. विद्यालय, दायां भाग, ढंढार, कुल्हरियों का बास राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, गारिण्डा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, घुमनसर कलां राजकीय माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, घुमनसर कलां राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हनुतपुरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय,बायां भाग,झेरली राजकीय माध्यमिक विद्यालय,दायां भाग,झेरली राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रायला मालियों की धर्मशाला, बायां भाग, पिलानी मालियों की धर्मशाला.,दायां भाग, पिलानी मालियों की धर्मशाला.,मध्य भाग, पिलानी बिड़ला आचार्य संस्कृत कालेज, पिलानी नायकों की धर्मशाला, बायां भाग, पिलानी नायकों की धर्मशाला, दायां भाग, पिलानी मेघराज मूदड़ा शिशु निकेतन, पिलानी पाडिया गेस्ट हाउस, पिलानी श्रीमती जानकी देवी मण्डेलिया गृह विज्ञान स्कूल, पिलानी चिरंजीलाल लोयलका शिक्षण संस्थान, बायां भाग, पिलानी चिरंजीलाल लोयलका शिक्षण संस्थान ,दायां भाग, पिलानी श्रीराम साबू उच्च मा. विद्यालय, पश्चिम हिस्सा दायंा भाग पिलानी श्रीराम साबू उच्च मा. विद्यालय, पश्चिम हिस्सा बायंा भाग पिलानी  राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, पिलानी राजकीय माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, पिलानी श्रीराम साबू उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुर्वी हिस्सा मध्य भाग पिलानी श्रीराम साबू उच्च माध्यमिक विद्यालय, पिलानी सरावगियों की धर्मशाला, पिलानी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, पिलानी मरोदियों की धर्मशाला, पिलानी पाडिया गल्र्स स्कुल, पिलानी नहर कोठी, दांया भाग विद्याविहार पिलानी नहर कोठी, बांया भाग विद्याविहार पिलानी सर्किट हाउस, विद्याविहार पिलानी एम.के. साबू कामर्स कालेज, उतरी हिस्सा, बायां भाग, विद्याविहार पिलानी एम.के. साबू कामर्स कालेज, उतरी हिस्सा, दायां भाग, विद्याविहार पिलानी एम.के. साबू कामर्स कालेज, दक्षिणी हिस्सा, बायां भाग, विद्याविहार पिलानी एम.के. साबू कामर्स कालेज, दक्षिणी हिस्सा, दायां भाग, विद्याविहार पिलानी बिरला हायर सैकेण्डरी स्कूल, विद्याविहार पिलानी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, धींधवा आथूना राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पाथडिय़ा धींधवा बिचला राजकीय आदर्श माध्यमिक  विद्यालय, बायां भाग, मोरवा राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, मोरवा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, केहरपुरा उर्फ चक गाडोली राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बिशनपुरा द्वितीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, गाडोली को मतदान केंद्र बनाया गया है।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, हमीनपुर राजकीय माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, हमीनपुर राजकीय माध्यमिक विद्यालय, काजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, बनगोठड़ी खुर्द राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, बनगोठड़ी खुर्द राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, बनगोठडी कलां राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, बनगोठडी कलां राजकीय माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, बेरी राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, बेरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, छापड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, छापड़ा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, लीखवा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, लीखवा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सरदारपुरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, सुजड़ोला राजकीय माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग,  सुजड़ोला रा.मा.वि., बायां भाग, दूदवा रा.मा.वि., दायां भाग, दूदवा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, दूदी राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, लाड़ून्दा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, लाड़ून्दा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, पीपली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, पीपली राजकीय आदर्श  उच्च प्राथमिक विद्यालय,बायां भाग, दोबड़ा राजकीय आदर्श  उच्च प्राथमिक विद्यालय,दायां भाग, दोबड़ा  राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बास बिजोली राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बिजौली राजकीय माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, फरट राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, फरट राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बास गोकल राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, डुलानिया राजकीय माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, डुलानिया राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मध्य भाग, डुलानिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय, श्योसिंहपुरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भगीना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, काजड़ा को मतदान केंद्र बनाया गया है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, तोखा का बास राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय, बायां भाग, भापर राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय, दायां भाग, भापर राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, घरड़ू की ढ़ाणी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, स्यालू खुर्द राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, जीणी राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हरिपुरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, धींधवा अगुणा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भोजा का बास राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, ढ़ाणी श्योराणी राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, खेड़ला राजकीय माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, खेड़ला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पूर्वी हिस्सा बायां भाग, नरहड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पूर्वी हिस्सा दायां भाग, नरहड़ राजकीय बालिका उच्च प्र्राथमिक विद्यालय, नरहड़ राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नरहड़ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सुलताना का बास राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ईस्माइलपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ढाणी दरोगा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, खुडिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पटेलनगर सिपाही शहीद देवकरण राजकीय मा. विद्यालय, बायां भाग, बुडानिया सिपाही शहीद देवकरण राजकीय मा. विद्यालय, दायां भाग, बुडानिया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, ढाणी मेघसागर राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हरिपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, गोविन्दपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जाखड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, नालवा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, दिलावरपुरा ग्राम पंचायत भवन, लाम्बा  शहीद मनीराम राजकीय माध्यमिक विद्यालय, लाम्बा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, घूमनसर खुर्द राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, नारनोद मालीगांव  राजकीय माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, नारनोद मालीगांव   राजकीय प्राथमिक विद्यालय, धीरावाली ढाणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अलीपुर राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, लाम्बा गोठड़ा राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, लाम्बा गोठड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गोठड़ी राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय, बायां भाग, खुडाना राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय, दायां भाग, खुडाना राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कंवरपुरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, विजयपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, बख्तावरपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, बख्तावरपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांया भाग,नूनियां गोठड़ा   राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, नूनियां गोठड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, अजीतपुरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, शेखपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, भोमपुरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, श्योपुरा डालमिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,बायां भाग, चिड़ावा डालमिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,दायां भाग, चिड़ावा केडिया हॉस्टल चिड़ावा से€सरिया गल्र्स कालेज, बायां भाग, चिड़ावा से€सरिया गल्र्स कालेज, दायां भाग, चिड़ावा से€सरिया गल्र्स कालेज, मध्य भाग, चिड़ावा डालमिया शिशु विहार बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिड़ावा राजकीय जमनादास अड़ूकिया माध्यमिक वि़द्यालय, दायां भाग, चिड़ावा राजकीय जमनादास अड़ूकिया माध्यमिक वि़द्यालय, बायां भाग, चिड़ावा चिड़ावा विद्या निकेतन, बायां भाग, चिड़ावा चिड़ावा विद्या निकेतन, दायां भाग, चिड़ावा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुरानी, बायंा भाग चिड़ावा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुरानी, दायंा भाग चिड़ावा राजकीय सेठ सूर्यमल शिवप्रसाद राष्ट्रीय प्रा. संस्कृत विद्यालय, चिड़ावा टीबड़ेवाल गेस्ट हाउस ,बायां भाग, चिड़ावा आदर्श विद्या मन्दिर चिड़ावा टीबड़ेवाल गेस्ट हाउस, दायां भाग, चिड़ावा  श्याम मन्दिर गेस्ट हाउस चिड़ावा सैनी धर्मशाला बायां भाग, चिड़ावा सैनी धर्मशाला दायां भाग, चिड़ावा राजकीय सेठ सूर्यमल शिवप्रसाद राष्ट्रीय प्रवेशिका संस्कृत वि., चिड़ावा चिड़ावा सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, चिड़ावा चिड़ावा कॉलेज, चिड़ावा रा.प्रा.वि.,बायां भाग, सोलंकी मन्दिर चिड़ावा रा.प्रा.वि.,दायां भाग, सोलंकी मन्दिर चिड़ावा राजकला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिड़ावा  राजकीय प्राथमिक विद्यालय, रेल्वे स्टेशन बायां भाग, चिड़़ावा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, रेल्वे स्टेशन दायां भाग, चिड़़ावा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, खेमू की ढाणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, देवरोड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, देवरोड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मध्य भाग, देवरोड़ राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, ढाणी ब्राहमणान राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भोबियां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बिगोदना शहीद सत्यवीर सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, घण्डावा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, स्यालू कलां राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, सेही कलां राजकीय माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, सेही कलां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रामरख की ढाणी (उधमपुरा) राजकीय माध्यमिक वि़द्यालय, स्वामी सेही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बास कलाना राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, तोलासेही  शहीद मन्दरूप सिंह रा. उच्च प्राथमिक विद्यालय, ढ़ाणी चौहानों की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, ढाणी ब्राहमणान राजकीय माध्यमिक विद्यालय, अड़ूका राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बायां भाग, ढ़ाणी डालमियां राजकीय प्राथमिक विद्यालय, दायां भाग, ढ़ाणी डालमियां रा.प्रा.वि.,बायां भाग, ढाणी मावण्डिया रा.प्रा.वि.,दायां भाग, ढाणी मावण्डिया रा. उच्च प्रा. विद्यालय, हरिजन बस्ती ,Žाायां भाग, निजामपुरा (ओजटू) रा. उच्च प्रा. विद्यालय, हरिजन बस्ती ,दायां भाग, निजामपुरा (ओजटू) राजकीय माध्यमिक विद्यालय, दायां भाग, ओजटू  राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ओजटू राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ओजटू का बास (धत्तरवाला का बास) राजकीय माध्यमिक विद्यालय, नारी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,जोधा का बास राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बृजलालपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बारी राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बायां भाग, अरड़ावता को मतदान केंद्र बनाया गया है।